अयोध्या (द पंजाब प्लस) राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज- धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धाíमक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है। इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेष्ठा ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को रामलला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और पविष्ठा जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया। ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, मूर्ति को आज ‘मध्याधिवास’ में रखा गया। ‘राष्ठिा जागरण अधिवास’ आज से शुरू होगा। राम लला की पुरानी मूर्ति की पूजा ‘यज्ञशाला’ में की जा रही है। चेन्नई और पुणो समेत कई स्थानों से आए फूलों से अनुष्ठान किए जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र अपने परिवार के साथ, विहिप प्रमुख आरएन सिंह और अन्य लोग अनुष्ठान कर रहे हैं।
अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई॥ pic.twitter.com/V2sabn8XEN
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024