लुधियाना (द पंजाब प्लस) जेल में UPI के माध्यम से अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवा कर कैदियों को सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने लुधियाना जेल के 2 डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट गगनदीप शर्मा और सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि 3 जनवरी को दोनों ने पैसे लेकर जेल की बर्थडे पार्टी करवाई थी।
लुधियाना जेल में कैदियों की बर्थडे पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद सरकार हरकत में आई थी और सारे मामले की जांच बिठाई गई थी। मामले की जांच में सामने आा था कि कैदियों को मोबाइल से लेकर अन्य सारी सुविधाएं पैसे लेकर जेल का स्टाफ ही उपलब्ध करवा रहा था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि लुधियाना जेल में पैसे लेकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था। इससे पहले भी जेल में गैंगस्टरों की शराब पार्टी की वीडियो वायरल हुई थी। जेल को दोनों डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट कैदियों से सीधे पैसे नहीं लेते थे बल्की उनके रिश्तेदारों से खाते में UPI के से पैसे डलवाते थे।
पुलिस की जांच पता चला है कि दोनों जेल डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट ने कैदियों को नशे से लेकर मोबाइल और अन्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए अपने गुर्गे भी पाल रखे थेष यही गुर्गे कैदियों से उनकी नशे से लेकर मोबाइल फोन तक की डिमांड लेकर आगे इन दोनों तक पहुंचाते थे। और पैसे खाते में आने के बाद आगे सप्लाई देते थे।
जेल में बर्थडे पार्टी वीडियो वायरल होने के बाद 6 कैदियों आशु अरोड़ा, साहिल जिंदल, राम रतन, मुख्तियार सिंह और उनके दो सहयोगी तरनतारन के गांव सरहाली के दिलप्रीत सिंह और ससराली कलां की मनदीप कौर को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इन्होंने जेल में चल रहे सारे रैकेट का भंडाफोड़ किया था।