नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दुनिया भर के विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत की इस विकास कहानी में ऊर्जा क्षेत्र महत्वपूर्ण है। भारत पहले से ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। साथ ही तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश है।’
पीएम मोदी ने कहा, ”हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े एलएनजी आयातक हैं। चौथा सबस ेबड़ा रिफाइनरी मार्केट हमारा है और सबसे बड़ा चौथा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी हमारा है। आज भारत में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। ईवी की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसा अनुमान है कि भारत की प्राथमिक ऊर्जा मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी।”
#WATCH | India Energy Week 2024 in Goa: PM Modi says "Experts across the world believe that India will soon become the third largest economy in the world. Energy sector is important in this growth story of India. India is already the third-largest energy consumer in the world.… pic.twitter.com/atwYELZHO8
— ANI (@ANI) February 6, 2024