जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आज वेरका दूध की सप्लाई बंद है, शु्क्रवार रात से ही जालंधर वेरका के करीब 40 ड्राइवर हड़ताल पर बैठे हैं। जिनकी हड़ताल अभी भी जारी है। पूरे दोआबा यानी जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा सहित अन्य जगहों पर सप्लाई जाती थी, जोकि शनिवार को बंद रही। ड्राइवरों की गाड़ियां वेरका के अंदर ही खड़ी हैं और काम पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है।
ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि दूध के पैकेट से लीकेज होने पर जो नुकसान होता है, उसके पैसे हमारी इनकम में से काटे जा रहे हैं। इससे हमारा नुकसान हो रहा है। इसे लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की गई, मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। जिसके चलते धरना लगाया गया है। सभी ट्रक ड्राइवर अपने मांगो को लेकर अड़े हुए हैं, सभी का कहना है कि मांगे पूरा न होने तक धरना जारी रहेगा।