जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में बस्ती दानिशमंदा से सटी गुरु संत कॉलोनी में श्री शनि मंदिर में 15 दिनों के अंतराल में दूसरी बार चोरी का प्रयास हुआ है। पिछली बार चोर गुल्लक में पड़ा हुआ चढ़ावा और चांदी के बर्तन चोरी कर फरार हो गए थे। मगर, इस बार तो आरोपी मंदिर के अंदर से फ्रूट ही चोरी कर पाए। मामले की सूचना मंदिर कमेटी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी।बता दें कि ये पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान है, 15 दिन पहले हुई चोरी अभी अनट्रेस ही थी कि दूसरी चोरी उसी मंदिर में हो गई।
मंदिर के पंडित दिलीप कुमार झा ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह मंदिर में पहुंचे तो देखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। आरोपी मंदिर के अंदर से कुछ और नहीं ले जा पाए तो फ्रूट ही खा कर फरार हो गए। मंदिर के पंडित ने बताया कि पहले हुई चोरी भी अभी तक अनट्रेस है। आरोपी कुछ खास सामान नहीं लेकर गए, इससे गुस्से में आरोपी मंदिर का सारा सामान बिखेर कर फरार हो गए। ASI अशोक कुमार ने बताया मामले की शिकायत हमें मिल गई है। शिकायत में कहा गया है कि श्री शनि मंदिर में चोरी हुई है। शिकायत के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। क्राइम सीन का जायजा ले लिया गया है। आरोपी पहले की तरह ही छत के रास्ते से ही मंदिर में घुसे थे।
बता दें कि आज से करीब 14 दिन पहले सुबह जब पंडित और भक्त माथा टेकने पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। आरोपी श्री शनि मंदिर के सामने पड़ी गुल्लक से चढ़ावा चोरी कर ले गए थे। जब मंदिर के अंदर चेकिंग की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी एक पेटी में पड़े चांदी के बर्तन भी चोरी कर ले गए थे। तब मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी।