चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसानों द्वारा आज 21 फरवरी को शंभू बार्डर पर दिल्ली कूच का ऐलान किया गया। जिसके चलते जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर व अन्य भारी उपकरणों सहित वह पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर दिल्ली कूच करने के लिए पहुंचे। इसी बीच हरियाणा के डीजीपी द्वारा पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखने के बाद पंजाब के डीजीपी ने खनौरी और शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर, हाइड्रा और अन्य भारी मिट्टी हटाने वाले उपकरणों की आवाजाही को रोकने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी किसानों द्वारा शभू बॉर्डर पर जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर, हाइड्रा और अन्य भारी अर्थमूविंग उपकरण लाने पर हरियाणा द्वारा दिखाई गई चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए, डीजीपी ने पंजाब के सभी संबंधित अधिकारियों को इस आंदोलन को रोकने का निर्देश दिया।
पंजाब डीजीपी ने सभी एडीजीपी, एसएसपी और सीपी, डीआईजी को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर, हाइड्रा और अन्य शक्तिशाली उपकरणों को खनौरी और शंभू में पंजाब-हरियाणा बार्डर तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जहां किसान आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि इनपुट्स मिल रहे हैं कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेड्स तोड़ कर हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश की जाएगी, जिससे दोनों राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होगी।