नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) किसान आंदोलन के बीच अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। इसे लेकर किसान नेताओं का कहना है कि कूच का फैसला उसी दिन लिया जाएगा।
वहीं आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर मारे गए बठिंडा के किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिवार द्वारा मांग की जा रही है कि पहले इस मामले में हत्या की एफ.आई.आर. दर्ज की जाए इसके बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।