जालंधर (दीपक पंडित) रूस में 1 मार्च से 7 मार्च तक होने वाले विश्व युवा महोत्सव ( वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल) के लिए जाने वाले भारतीय दल “भारत 360” का नेतृत्व करने वाले चेयरमैन वरुण कश्यप व डेलिगेट कुलविंदर सिंह जौली बेदी और अशोक अनुज को विधानसभा हलका जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने अपनी शुभकामनाएं दी । इस मौके पर उन्होंने रूस में भारत की शानदार तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए सुझाव दिए।
विधायक रमन अरोड़ाने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि भारत 360 के लिए बनाई गई देश की नेशनल प्रिपेरटॉरी कमेटी ( एन.पी.सी. ) के चेयरमैन वरुण कश्यप जालंधर से संबंधित है और उनके नेतृत्व में भारत की इतनी बड़ी टीम रूस में जा रही है। उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि भारत से जाने वाले 360 सदस्य देश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय टीम रूस में देश का नाम रोशन करेगी और विश्व में भारत की एक शानदार तस्वीर प्रस्तुत करेगी।
ऐसे में पूरे विश्व को पता चलेगा कि भारत किस तरह से पिछले एक दशक से तेजी से प्रगति कर रहा है। इस मौके पर वरुण कश्यप ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस युवा महोत्सव में दुनिया भर के 180 देश के 10000 सदस्य और रुस के 10 हज़ार हिस्सा ले रहे हैं जिनमें विद्यार्थियों के अलावा अलग-अलग फील्ड से विशेषज्ञ लिए गए हैं।