महाराष्ट्र (द पंजाब प्लस) तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ में दर्शन करने वाली संगत के लिए खुशखबरी हैं, कि 20 मार्च के बाद फ्लाइट शुरू हो जाएंगी, जिससे सांगताें को बहुत फायदा होगा। फ्लाइट का रुट पंजाब से दिल्ली और दिल्ली से नांदेड़ साहिब हाेंगा। पंजाब से 3.30 घंटे में सफर पूरा होगा। अभी 30 घंटे से जयादा का समय लगता हैं।
तख्त श्री हजूर साहिब के प्रशासक डा विजय सतबीर सिंह ने बताया की हजूर साहिब नांदेड़ में संगत की मांग थी की फ्लाइट्स शुरू की जाए, इसको लेकर सरकार से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की। मुझे आपको बताते हुए खुशी हैं नांदेड़ एयरपोर्ट का लाइसेंस को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिस्टोर कर दिया गया हैं, अब इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स शुरू हो सकेगी। स्टार एयरलाइन ने फ्लाइट्स शुरू करने की बात पहल की हैं। 20 मार्च के आसपास ये फ्लाइट शुरू होगी।
आदमपुर से गाजियाबाद और गाजियाबाद से नांदेड़ साहिब होगी। एक बेहतर एयरक्राफ्ट जिसमें 70 सीट्स, बिजनेस क्लास तक सभी सुविधा रहेगी। आने वाले दिनों में होला-मोहल्ला हैं। उस समय जाने वाली संगत के लिए ये एक बेहतर कदम होगा। एयरपोर्ट पर सांगत के पहुंचने के बाद हजूर साहिब द्वारा फ्री बसे भी लगाई जाएई, जिससे सांगत को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सिविल एविएशन मिनिस्टर का धन्यवाद करते हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से देवेंद्र फडणवीस और हमारे स्थानीय सांसद ने बहुत साथ दिया हम उनका धन्यवाद करते हैं।