नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 14 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को एक बैठक की थी जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए एसकेएम नेता दर्शन पाल ने कहा कि पंजाब के किसान बड़ी संख्या में महापंचायत में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि महापंचायत शांतिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि एसकेएम की एक टीम रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने की अनुमति प्रशासन और दिल्ली पुलिस से मांगा मांगी है। वहीं, आज दिल्ली पुलिस ने ‘किसान महापंचायत’ को लेटर जारी कर सशक्त मंजूरी दे दी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मंजूरी देते हुए कहा कि यदि किसान महापंचायत के दौरान किसी तरह पुलिस व्यवस्था भंग होती है तो जिन्होंंने पत्र पर हस्ताक्षर किये उनकी जवाबदेही होगी।
देखें जारी किया गया लेटर