जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर की भगत सिंह कॉलोनी में आज उस समय महौल तनावपूर्ण हो गया, जब झुग्गी निवासियों को झुग्गियों को हटाने की वार्निंग दी गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक डिच चालक इलाके में पहुंचा और झुग्गियों को हटाने की बात कही। इस दौरान वहां को लोगों ने रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। रोष व्यक्त करते हुए उमा देवी, कैलाश साहू ने कहाकि इस इलाके में लगभग 40 साल से रह रहे हैं। आज चालक आया और नाले की सफाई करने के दौरान झुग्गियां हटाने को कहा।
यही नहीं झुग्गिया न हटाने पर गंदे नाले मे सामान फेंकने की बात भी कही। रोष व्यक्त करते हुए इलाका निवासियों ने कहां की वह 40 साल से यहां रह रहे हैं यहां से यदि उजाड़ना ही है तो कहीं और बसाने के लिए भी जगह दी जाए। वह गरीब आदमी है, कहां जाएंगे। जब कार्रवाई के संबंध में नहरी विभाग से आए डिच चालक से पूछा गया तो उसने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।