जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में स्थित आदमपुर एयरपोर्ट से 31 मार्च से घरेलु उड़ाने शुरू हो जाएंगी। आदमपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया स्टाफ पहुंच गया है। 31 मार्च से शुरू होने वाली उड़ानों की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। उक्त एयरपोर्ट से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।
बता दें कि इससे पहले उक्त एयरपोर्ट 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद शुरू होना था। मगर पीएम के कार्यक्रम में देरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। करीब एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने भारत के कई एयरपोर्ट सा वर्च्युअल उद्घाटन किया था। जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल था।
अब उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने बयान दिया है कि उक्त एयरपोर्ट 31 से शुरू हो जाएगा। बता दें कि इसको लेकर जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात की थी। उन्हें जालंधर के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था।
मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को पहली फ्लाइट बैंगलुरु से सुबह चलकर आदमपुर पहुंचेगी। सुबह 7.15 बजे बैंगलुरु से प्लाइट उड़कर नांदेड़, वहां से दिल्ली और दिल्ली से आदमपुर तक आएगी। आदमपुर में उक्त फ्लाइट का लैंडिंग का समय 12.25 का रखा गया है। ऐसे ही आदमपुर से 12.50 फ्लाइट उड़कर पहले दिल्ली, फिर नांदेड़ साहिब और वहां से बैंगलुरु जाएगी।
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कहा था कि आदमपुर हवाई अड्डे को 125 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस हवाई अड्डे से उक्त फ्लाइटें शुरू होने से दोआबा के लोगों को काफी आसानी होगी। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग संसद में भी उठी थी। इस पर भी जल्द सरकार फैसला ले सकती है।