जालंधर (दीपक पंडित) भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को पूर्व पार्षद जगदीश समुदाय के खिलाफ कर दी है l जिसके चलते जालंधर के कांग्रेस के पार्षद जगदीश राम समराए को चुनाव आयोग ने शोकाज नोटिस जारी किया है। भाजपा ने समराय के खिलाफ वोटरों को लालच देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने की शिकायत की है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को ये शिकायत दी गई है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जगदीश समराय को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जगदीश राम समराए द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान लोगों से वोट मांगने के लिए एक कैंप लगाया गया था। इसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर शो कास नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यहां यह बता दे कि जगदीश समराए की ओर से बीते दिनों एक कैंप लगाया गया था जिसमें आधार कार्ड अन्य कागज बनाने की सुविधा लोगों को दी गई थी l जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत की गई है l इस संबंध में जगदीश समराए का कोई पक्ष आता है उसे प्रमुखता से समझाया छापा जाएगा।
इस सबंध में जगदीश समराय का कहना है कि उन्होंने अपने दफ्तर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए काम कर रहे हैं। किसी तरह की वोट मांगने का कैंप नहीं लगया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग को जवाब भेज दिया गया है।


