लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना में देर रात पुलिस ने नाकाबंदी दौरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पता चला है कि इस ट्रक में 580 शराब की पेटियां लोड थी। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। चौकी किचलु नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ये शराब किसी शराब ठेकेदार की है।
पुलिस ने सर्किट हाउस के पास शराब से भरे इस ट्रक को रोका था। सूत्र बताते हैं कि चुनाव में यह शराब किसी राजनीतिक पार्टी को सप्लाई होनी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इस मामले में चुप्पी साधी है। शराब का ट्रक पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के बाहर रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।