मोगा (द पंजाब प्लस) मोगा पुलिस द्वारा गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत गैंगस्टर बंबीहा तथा गैंगस्टर गोपी लाहौरिया से संबंध रखने वाले तीन व्यक्तियों को फिरौती के 3.20 लाख रुपए तथा असले सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर बालकृष्ण सिंगला एस.पी.आई., हरिन्द्र सिंह डोड, डी.एस.पी.डी. तथा डी.एस.पी. सिटी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई अलग-अलग जगह पर छापामारी के दौरान फिरौतियां वसूलने वाले गैंगस्टरों से संबंधित तीन व्यक्तियों को असले सहित काबू किया है तथा उनसे फिरौती के पैसे भी बरामद किए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गत 1 मार्च को 2 अज्ञात हमलावरों द्वारा अमृतसर रोड पर स्थित बोपाराए इमीग्रेशन पर संचालक को मारने के लिए गोली चलाई गई थी। गैंगस्टरों द्वारा संचालक गुरजीत सिंह से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मामले में जो गोपी लाहौरिया गैंग का शूटर बताया जाता है, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बी निवासी लाहौरियां वाला मोहल्ला मोगा तथा विकास राम निवासी बुक्कनवाला रोड दोनों को काबू किया। जिनके पास से वारदात के समय प्रयोग किया गया एक 32 बोर का पिस्टल समेत मैगजीन 3 कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।