जालंधर (दीपक पंडित) एक तरफ जहां चुनाबो को लेकर अलग-अलग फोर्स की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं अलग-अलग जगह पर नाक के बंदी कर हर एक आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है फिर भी चोर लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की नाके बंदी के बाद भी चोरी और लूट की वारदातों को लगातार अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं पर बड़ी हैरानी तो तब होती है जब बार-बार पुलिस को शिकायत करने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंच रही है जिसके चलते लोगों में भारी दहशत का माहौल पाया जा रहा है
ताजा मामला सामने आया फगवाड़ा होशियापुर रोड गांव खाटी के नजदीक का जहां एक व्यक्ति घर का सामान लेकर फगवाड़ा से वापस अपने गांव संगतपुर की ओर जा रहा था की खाटी के कुछ ही दूरी पर दो मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने बुजुर्ग की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से पर हो गए मौके पर जख्मी व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह निवासी गांव संगतपुर के रूप में हुई जानकारी देते हुए जख्मी संतोष सिंह ने बताया कि वह फगवाड़ा से घर का सामान लेकर वापस गांव संगतपुर जा रहा था कि गांव खाटी के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दी जिससे वह जख्मी हो गया जिसको पारिवारिक सदस्य ने फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जख्मी संतोष सिंह ने बताया कि लुटेरों ने उसकी जेब में पड़े 5700 सौ की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए
वारदात की सूचना मिलते ही हलका विधायक सरदार बलविंदर सिंह धारीवाल पीड़ित व्यक्ति का हाल-चाल जानने के लिए फगवाड़ा के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे मौके पर पीड़ित व्यक्ति ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बार-बार फोन करने के बाद भी काफी समय बीत गया पर पुलिस अब तक अस्पताल तक नहीं पहुंची बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मांग की है कि लूटी गई नगदी उसको वापस जलाई जाए