चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के न्यू चंडीगढ़ स्थित स्टेडियम में कल शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मैच खेला जाना है। इसके लिए टिकट ऑनलाइन बिक रहे हैं। पिछली बार गुजरात के साथ हुए मैच में सभी टिकट बिक गए थे। अभी तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लगभग 70% से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं। गुजरात से जीत के बाद पंजाब की टीम अपने खुद के मैदान पर यह दूसरा मैच खेलने जा रही है।
पिछली बार दर्शकों की एंट्री के लिए लंबी कतार देखी गई थी। मैच शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद तक भी दर्शन बाहर लाइन में खड़े रहे थे। इसे देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बार एंट्री जल्दी शुरू करने का फैसला किया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस मैच को लेकर मुस्तैद है। पुलिस की तरफ से अलग-अलग टीम बना दी गई है। इस बार लोगों की एंट्री सही समय पर हो इसके लिए एंट्री गेट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।
मैच से पहले आज पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीम मैदान पर पहुंचकर अपना अभ्यास करेंगी। इसके लिए पंजाब की टीम शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अभ्यास करेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक स्टेडियम में अपना अभ्यास करेगी। इसके बाद कल शाम दोनों टीमों के बीच में मुकाबला होगा।

