अमृतसर (द पंजाब प्लस) अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व आईएफएस ( IFS) अधिकारी तरनजीत सिंह संधू को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने तरनजीत सिंह संधू की सुरक्षा बढ़ा कर उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी है। किसानों के बढ़ते विरोध के चलते बीजेपी ने उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि किसानों द्वारा बीजेपी वर्कर व नेताओं का विरोध किया जा रहा है। चुनाव प्रचार दौरान किसान जत्थेबंदियों द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए और सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें इससे केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल को भी वाई (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

