चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा निकाली जा रही पंजाब बचाओ यात्रा में बच्चों से नारे लगवाना भारी पड़ गया है। आम आदमी पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बादल को नोटिस जारी कर जवाबतलबी की है।
बच्चों के द्वारा राएकोट में ट्रैक्टर पर चढ़ कर शिरोमणि अकाली दल जिंदाबाद, वोट डालो अकाली दल को और पंजाब बचाओ जैसे नारे लगाने की वीडियो भी शिअद अकाली दल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
बादल के खिलाफ चुनाव आयोग चंडीगढ़ आफिस में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिकायत की है। जिसके बाद प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी ने जिला डिप्टी कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश दिए है।सूत्रों मुताबिक चुनाव आयोग को शिअद ने नोटिस का जवाब भी भेज दिया लेकिन चुनाव आयोग उस जवाब से संतुष्ट नहीं है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में लिखा है कि जगराओं-राएकोट इलाके में शिअद ने जो पंजाब बचाओ यात्रा निकाली है उसमें सीधे तौर पर बच्चों को राजनीति से जोड़ कर प्रचार करवाया गया है। जबकि बच्चों से इस तरह प्रचार करवाना चुनाव आयोग की नीतियों को उलट है। चीमा की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया।