चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान बुधवार से शंभु रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। ट्रैक जाम होने की वजह से 30 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ के रूट शॉर्ट किए गए हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पहले उनकी हरियाणा और पंजाब सरकार से मीटिंग हुई थी, जिसके बाद रिहाई का भरोसा मिला था। जिसके बाद किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था।
सरकार ने रिहाई नहीं की तो वे ट्रैक पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे पुलिस-किसानों की धक्कामुक्की हुई। मगर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और ट्रैक पर बैठ गए।
सरवन सिंह पंधेर सिंह ने कहा कि कल 17 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे गांव भिट्टेवड आए भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रचारक भाजपा नेता मुख्तार सिंह का किसान संगठनों ने विरोध किया, लेकिन जाते-जाते कुछ भाजपा नेताओं (अनूप सिंह, काबल सिंह, जगबीर सिंह, तजिंदर सिंह) ने किसानों और मजदूरों पर ईंटों से हमला कर दिया। जिसमें कई किसानों को चोटें आई है। पुलिस-प्रशासन व नेता तमाशा देखते रहे। इसके विरोध में आज अमृतसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।