जालंधर,22 अप्रैल (दीपक पंडित) जालंधर के पूर्व कांग्रेस सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने सोमवार को कांग्रेस को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर ली। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व नकोदर विधायक गुरु प्रताप सिंह वडाला, इकबाल सिंह ढींढसा और कई बड़े नेता मौजूद रहे। केपी ने आगे कहा कि पिछले 2 साल से कांग्रेस पार्टी ने अपनी गलती सुधारने की कोशिश नहीं की।

