जालंधर (दीपक पंडित) बस्ती गुज़ा शम्भू मंदिर और श्री वैष्णो धाम मन्दिर शिवाजी नगर, बस्ती दानिश मंदा में हनुमान जयंती श्रद्धा भाव एवं धूमधाम से मनाई गई। इस मोके अटूट लंगर भी लगाए गए। इस मोके बीजेपी उमीदवार सुशिल कुमार रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू विशेष तोर पर शामिल हुए। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में विधि- विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना हुई एवं ज्योत दरबार सजाया गया। इस मोके सुनीता रिंकू ने कहा की रामनवमी के बाद हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है इसी दिन बजरंगबली जी का जन्म हुआ था।