जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के डी ए वी हॉलट पर उसे समय सनसनी फैल गई l जब टिकट काउंटर के पास एक व्यक्ति की लाश मिली l जिस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया l हालांकि व्यक्ति के मौत के कणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका। l जिसके तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है l मृतक व्यक्ति की पहचान योगराज भगत पुत्र प्रवेश निवासी गांधी कैंप के रूप में हुई है l ASI दविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डी ए वी हॉलट रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हैl मौत के कारणों अभी स्पष्ट पता नहीं चल सकता है l पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगीl