जालंधर (दीपक पंडित) शहर में कई लोगों को अपने पानी के बकाये जमा करवाने के लिए कई ठगों द्वारा लोगों को जाली मैसेज संदेश भेजे जा रहे हैं, जिस कारण निगम प्रशासन द्वारा लोगों को इस तरह के संदेशों पर भरोसा न करने की अपील की गई है कि इस तरह के जाली संदेशों से निगम का कोई लेना-देना नहीं है।कई लोगों का कहना था कि उनको इस तरह के संदेश आए हैं, परंतु जब उन्होंने निगम मुलाजिमों के साथ सम्पर्क किया तो उन्होंने भी इनको गलत बताया था कि निगम द्वारा किसी खास व्यक्ति नाम और मोबाइल नंबर देकर बकाये वसूलने के लिए नहीं कहा गया है। शहर में निगम के सेवा केन्द्र, जोन हैं जहां कि बकाये जमा करवाए जा सकते हैं

