चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में एक जून को मतदान के दौरान अधिक गर्मी होने के आसार है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में अधिक से अधिक वोटिंग प्रतिशत हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम इंतजाम और पहल किए जा रहे हैं।
पोलिंग स्टेशनों पर आने वाले लोगों के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से कूलर व एसी से लेकर, छाया का इंतजाम, पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरूषों और महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालयों स्थापित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी डिप्टी कमिशनरों- कम- ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को पोलिंग स्टेशनों पर गर्मी से बचाव के इंतजाम तय समय में पूरे करने के आदेश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि एक जून को गर्मी अधिक होगी। ऐसे में लोग शाम के समय मतदान के लिए आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में शाम छह बजे के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लग सकती है। इसलिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर रोशनी का इंतजाम किया जाएगा। ताकि लाइनों में लगने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। साथ ही वह आसानी से अपने मत का प्रयोग कर पाए।
अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण स्थानों, डिस्परसल और क्लेक्शन सेंटरों, पोलिंग स्टेशनों पर जरूरी दवाओं ( ओ. आरएस घोल आदि) और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के लिए कहा है।
यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्टाफ के लिए कूलर, रिफ्रेशमेंट आदि के प्रबंधों के अलावा जन शिकायत निवारण प्रणाली, गर्मी से राहत के लिए टैटों का उपयुक्त प्रबंध, संकेतक चिह्नों की व्यवस्था और पोलिंग पार्टी के क्लेक्शन सेंटरों पर पहुंचने और पोलिंग सामग्री सौंपने के बाद पोलिंग स्टाफ को घर छोड़ने के लिए यातायात की सुविधा यकीनी बनाई जाए।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी चुनाव कर्मियों को ईडीसी ( इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) और पीबी ( पोस्टल बैलट) के लिए फार्म मुहैया करवाए जाएं और वोटर सुविधा केन्द्रों के द्वारा उनकी समय पर वोटिंग करवाई जाए।
पंजाब लोकसभा चुनाव: ताजा खबरें, रैलियां, बयान, मुद्दे, विश्लेषण, सब कुछ दैनिक भास्कर ऐप पर। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस, प्रत्याशी, वोटिंग, ताजा जानकारी के लिए डाउनलोड करें।