जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। जीत का जश्न मना रहे चन्नी अचानक छत पर चढ़ गए, जहां उन्होंने अपने वर्करों और जालंधर के लोगों का तह दिल से धन्यावाद किया।

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने 3,90,053 वोट हासिल करके बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को हराया है। वहीं, दूसरे नंबर पर सुशील कुमार रिंकू रहे हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी चौथे और बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार पांचवें स्थान पर रहे। चन्नी ने 175993 वोटों से जीत हासिल की है।