जालंधर (दीपक पंडित) शीतल अंगुराल ने विधायक पर सीएम भगवंत मान की पत्नी और बहन के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। इससे उपचुनाव के बीच पंजाब की सियासत काफी गरमा गई है। शीतल के आरोपों को रमन अरोड़ा ने पूरी तरह से नकार दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री मान ने सबूत सबके सामने रखकर शीतल के आरोपों को चुनौती दी है।
इस बीच शीतल अंगुराल ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री की चुनौती स्वीकार कर ली है और 4 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे ऑडियो सार्वजनिक करने जा रहे हैं। शीतल ने कहा, “आप जालंधर शहर में प्रचार कर रहे हैं, आप बाबू जीवन राम चौक पर पहुंचें और मुझसे सारी ऑडियो ले लें। अगर उन ऑडियो में आपके परिवार, विधायक और दीपक बाली का जिक्र नहीं है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें। नहीं, आप इस्तीफा दें। क्योंकि आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं और आपके राज्य में ऐसा हो रहा है।”
इससे पहले रमन अरोड़ा ने कहा कि शीतल जिस ऑडियो की बात कर रही हैं, वह ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सब कुछ फर्जी है और उनकी उनसे ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने शीतल पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया।