जालंधर (दीपक पंडित) पहले मानसून की झड़ी और अब दो दिन तक हुई बरसात ने शहर की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। बरसात के बाद से सड़कों को लेकर लगातार लोगों की नाराजगी सामने आ रही थी क्योंकि इनकी हालत काफी खस्ता हो चुकी थी। अब रही सही कसर दो दिन तक हुई बारिश ने पूरी कर दी। सिर्फ शहर की प्रमुख सड़कें ही बर्बाद नहीं हुई। कई कालोनियों और शहर के बाहरी इलाकों से जुड़ी सड़कें भी बुरी तरह से टूट चुकी। संघा चौक मॉडल टाउन शमशान घाट रोड पर भी ऐसे हालात ऐसे ही बने हुए हैं। सड़क पर पानी की निकासी न होने के कारण सड़कें पानी में डूबी हुई हैं सभी सड़के टूटी हुई है। लोगो का कहना है की जलभराव के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है । लोग नगर निगम को कोसने लगे है। बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया। जिसके कारण लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।