जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए पूर्व विधायक और जालंधर वेस्ट उप-चुनावों में भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल जगजीवन राम चौक पहुंच गए हैं। उन्होंने मंच पर अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी रख दी है।
शीतल अंगुराल ने ऐलान किया है कि वह जगजीवन राम चौक पर मुख्यमंत्री का इंतजार करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चौक पर आकर उनसे सबूत लेने का न्योता दिया है। शीतल अंगुराल ने अपना वीडियो जारी कर कहा था कि आज वह आम आदमी पार्टी के नेताओं की काली करतूतों को जनता के सामने उजागर करेंगे। वह गुरुवार दोपहर बाबू जगजीवन राम चौक पर मौजूद रहेंगे।
उनके पास सारे सबूत और ऑडियो भी होंगे। शीतल ने दावा किया है कि अगर उस सबूत में आप परिवार, आप विधायकों और दीपक बाली का जिक्र नहीं है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आप पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर पलटवार किया था। सीएम ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वह उनसे पंगा न लें और कहा था कि उनके खिलाफ नशा तस्करी का कोई NDPS केस नहीं है। बहस की यह धमकी किसी और को दे दें, जब चाहें हमसे बहस कर लें।
सीएम ने कहा था कि 5 तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हैं, आज ही बहस कर लें। शीतल को भ्रष्ट गतिविधियों को बंद करने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। आप में रहते हुए उन्हें अवैध काम करने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह भाजपा में चले गए। हालांकि, हम उन्हें वहां भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।