जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर लोक सभा चुनाव दौरान उम्मीदवारों द्वारा किए चुनाव खर्च पर सख़्त निगरानी को सुनिश्चित बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों का आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जालंधर लोक सभा चुनाव के लिए नियुक्त खर्चा आब्जर्वर माधव देशमुख और डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने सहायक खर्चा आब्ज़रवरों एंव ज़िला स्तरीय खर्चा निगरान समिति के स्टाफ को प्रशंसा पत्र सौंपते उनको मतदान दौरान निभाई शानदार सेवाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि टीम सदस्यों द्वारा तनदेही और समर्पण भावना के साथ निभाई डियूटी से चुनाव खर्च की निगरानी जैसे व्यापक काम को उचित ढंग के साथ पूरा किया गया। प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वालों में डी.सी.एफ.ए. अमन कुमार मैनी, डी.ए.ओ. प्रकाश कुमार, ए.सी.एफ.ए. कुलजीत कुमार और हरजोत कौर, इंटरनल ओडीटर हरविन्दर सिंह बेदी और ब्रिज किशोर शर्मा, अकाउँट अधिकारी संजय शर्मा, डिवैल्पमैंट अधिकारी सागर सेतिया, रेवेन्यू अकाउटैंट परमजीत कौर और विपन कुमार, अकाउटैंट मनबीर कुमार सीनियर सहायक मीनाक्षी सुमन और गौरव अरोड़ा, सीनियर अकाउटैंट सचिन कुमार, सीनियर मैनेजर नरिन्दर मंगल, चन्दन कुमार, मनीष शर्मा और सुखविन्दर सिंह, मैनेजर हरमेश लाल, सहायक मैनेजर अनू जोशी, डिप्टी मैनेजर राकेश कुमार और मनीष कुमार, सुपरीटैंडैंट अनिल संधू, एल.डी.सी. जगमीत सिंह, कैशियर आशिमा, क्लर्क रोहित कुमार,जीवन चंद्रा तिवाड़ी और राजेश कुमार शामिल है।
इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम जालंधर अमरजीत बैंस, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे।