कनाडा (द पंजाब प्लस) कनाडा में पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लो उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के पास उनका पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। एपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। वहीं, एपी ढिल्लों के वैनकूवर वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। 1 सितंबर को हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कनाडा में स्थित एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां बरसाने से पहले बदमाशों ने वहां खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया और फिर घर पर ताबड़तोड़ 14 राउंड फायरिंग कर पूरी मैगजीन खाली कर दी गई।
एपी ढिल्लों ने फायरिंग की घटना पर जारी किया बयान
एपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर हमले के बाद सिंगर एपी ढिल्लों ने फैंस को अपने सेफ होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट किया है जिसपर लिखा था- ‘मैं सेफ हूं। मेरे लोग सेफ हैं। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझसे संपर्क किया। आप लोगों का सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सभी को प्यार और शांति’।
फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। बदमाशों ने हमला करने से पहले दिन में घर की रेकी की और फिर रात को वारदात को अंजाम दिया।
हमले का वीडियो सामने आने के बाद एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया- ‘राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto में हमने फायरिंग की है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।’
सलमान खान को गाने में लेके, तेरे घर पर आए थे…
आगे लिखा था- ‘विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे, आता फिर घर से बाहर और दिखाता अपना एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में उस जिंदगी को जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।’