जालंधर,3 अक्टूबर (दीपक पंडित) डेमोक्रेटिक आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब जिला जालंधर की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन की जिला अध्यक्ष गुरजीत कौर शाहकोट की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष मनदीप कौर बिलगा, अमृतपाल कौर नुसी, सीता बुलंदपुर, सरबजीत कौर पासला, सुखनिंदर कौर बड़ा पिंड, कुलदीप कौर राज रानी, आशा गुप्ता, हरजिंदर कौर, आंचल हरिपुर, सतिंदर कौर, बिलगा जसवीर कौर, मनजीत कौर के अलावा डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फेडरेशन पंजाब के जिला अध्यक्ष हरिंदर दुसांज विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में प्रांतीय कमेटी के फैसले के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर उपचुनाव के बीच कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने, कटौती भत्ते बहाल करने, फैसिलिटेटरों का मानदेय बढ़ाने के लिए संगठन के साथ बैठक की। 5 लाख का मुफ्त बीमा, सहमत होने के बाद भी लागू न करने और वादाखिलाफी करने के विरोध में 4 अक्टूबर को करतारपुर, 5 अक्टूबर को फिल्लौर व आदमपुर तथा 7 अक्टूबर को नकोदर व जालंधर में मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूंकने का एलान किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में किये गये वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं और इस संबंध में कोई पत्र भी जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण आशा कार्यकर्ताओं और सुविधादाताओं में काफी विरोध है। इसलिए बैठक में फैसला लिया गया कि इसके बाद उपचुनाव के दौरान गिद्दड़बाहा, चबेवाल और डेरा बाबा नानक में रैलियां कर पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब किया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फेडरेशन पंजाब 27 अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ जालंधर में होने वाली महारैली में भाग लेगी।