जालंधर,4 अक्टूबर (दीपक पंडित) जालंधर में देर रात हरदयाल नगर के पास मोहल्ला वासियों ने पुलिस और नशा तस्करों के खिलाफ जमकर हंगामा कर दिया। देर रात हरदयाल नगर के रहने वाले लड्डू नाम के तस्कर की गिरफ्तारी पर अड़े मोहल्ला वासियों ने जमकर आरोप लगाया और क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे एएसआई संजय कुमार का विरोध भी किया।
जिसके बाद पुलिस और मोहल्ला वासियों के बीच तीखी नोकझोक हो गई। मामला इतना बढ़ गया था कि मोहल्ला वासियों ने देर रात नशा तस्कर के घर के बाहर दरियां बिछा दी थी और उसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने लड्डू नाम के तस्कर को हिरासत में ले लिया।
क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे एएसआई संजय कुमार शर्मा ने सबूत मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो इस पर मोहल्ला वासी बिगड़ गए। एएसआई संजय कुमार शर्मा ने पहले कहा कि अगर लड्डू नाम का व्यक्ति नशा बेचता भी है तो उसकी जांच की जाएगी। मगर बिना किसी सबूत के कार्रवाई नहीं की जा सकती। क्योंकि बाद में कोर्ट में कौन जवाब देगा।
एएसआई संजय की इतनी बात पर मोहल्ला वासी नाराज हो उठे और उक्त एएसआई का विरोध करने लगे। जब विरोध बढ़ा तो एक व्यक्ति को पुलिस ने वहां से हिरासत में ले लिया। मोहल्ला वासियों ने कहा- पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के बजाए उनकी पैरवी कर रही है। हमें कहा गया कि गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में जवाब कौन देगा।