जालंधर,4 अक्टूबर (दीपक पंडित) पंजाब में पंचायती चुनावों के नॉमिननेशन काे लेकर आज शुक्रवार को आखिरी दिन है। भले ही चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन विरोधी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन को यकीनी बनाने की मांग इलेक्शन कमीशन से उठाई है। वहीं, काफी संख्या में लोग नामांकन के लि पहुंच रहे हैं। गुरदासपुर की गुनिया पंचायत से जुड़े मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नामांकन, जांच और चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के आदेश दिए हैं। इस संबंधी एक सरपंच पद का चुनाव लड़ रही गुरचरणजीत कौर की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। वहीं, नामांकन का समय दोपहर तीन बजे तक है।
पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से 25 सितंबर को राज्य में पंचायत चुनाव का शेड्यूल घोषित किया गया थ। उसके मुताबिक 27 से लेकर आज तक पंच व सरपंच पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने का समय तय किया है। हालांकि चुनाव से जुड़ी 170 याचिकाएं पंजाब एंड हरियाणा में दाखिल हुई थी। इस दौरान रिर्जेवशन व चूल्हा टैक्स से जुड़ी अधिकतर याचिकाएं थीं। पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट ने इस मामले में स्टेट कमीशन को खामियां दूर करने का आदेश देते ही सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इससे साफ हो गया था कि चुनाव तय समय में होंगे।