जालंधर,28 अक्तूबर (दीपक पंडित) बर्ल्टन पार्क में पुलिस की रेड होने की सूचना मिली है। इस दौरान बिना लाईसेंस के दुकानें खोलकर बैठे पटाखा व्यापारियों पर कारवाई की गई है। पार्क में सिर्फ 20 लोगों को पटाखे की दुकानों खोलने का लाइसेंस दिया गया था जबकि कई लोगों ने अवैध तरीके से ही दुकानें खोल ली और गिनती 100 से पार हो गई थी। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो थाना 1 की पुलिस ने रेड करके दुकानदारों के लाइसेंस चैक किए जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं मिले उन्हें हिरासत में ले लिया गया। थाना एक के प्रभारी हरिंदर सिंह का कहना है कि जांच के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी।
वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई पर पटाखा दुकानदारों ने डीएवी फ्लाई ओवर बंद कर दिया था। करीब आधा घंटा रोड बंद करने के बाद पुलिस ने किसी तरह दुकानदारों समझाकर रोड से उठाया और ट्रैफिक खुलवाया।
पुलिस का कहना है कि 20 दुकानों के लाईसेंस देने के बाद बर्ल्टन पार्क में 100 से अधिक पटाखों की दुकानें खुली हुई हैं। इसी के चलते पुलिस ने रेड की है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने बिना प्रशासन की इजाजत से दुकानें खोल रखी थी जिनमें भारी मात्रा में नाजायज तौर पर पटाखे रखे गए थे। इस दौरान बिना लाईसेंस के दुकानें खोलकर बैठे पटाखा व्यापारियों पर कारवाई की है। थाना 1 के प्रभारी हरिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ वहां रेड करके दुकानदारों को राउंडअप किया है, जो बिना लाइसेंस के पटाखे की दुकान खोलकर बैठे थे।