जालंधर,4 नवंबर (दीपक पंडित) फगवाड़ा में एक कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान श्री गुरु रविदास नगर (जालंधर) के रहने वाले सेवा राम पुत्र पूरन राम के रूप में हुई है। ये हादसा रविवार को फगवाड़ा-जालंधर नंगल रेलवे फाटक के पास हुआ था। शव को कब्जे में लेकर फगवाड़ा जीआरपी की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी जोध सिंह ने कहा- मृतक की पहचान सेवा राम (59) के रूप में हुई है। मृतक जालंधर में कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात था। नंगल रेलवे फाटक की जमीन नापने के लिए टेप लेकर आया था। गेट बंद होने के कारण उसने अपनी कार पहले ही साइड में खड़ी कर दी थी। जब सेवा राम रेलवे फाटक क्रॉस करने लगा तो वह फोन पर बात कर रहे थे।
इस दौरान फगवाड़ा से जालंधर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आती दिखाई दी। जब तुरंत उक्त ट्रैक पार कर किसी तरह दूसरी रेल लाइन पर पहुंचे तो इतने में जालंधर से लुधियाना की ओर जा रही मालगाड़ी उन्हें नहीं दिखी। जिसके बाद वह उसकी चपेट में आगा था। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार रेलवे के ड्राइवर द्वारा मामले की सूचना स्टेशन पर दी गई थी। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस पहुंच गई थी। जेब से मिली पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान हुई। पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दी है। मृतक कुछ ही दिनों में अपनी सेवा से रिटायर्ड होने वाले थे।