चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के उप- चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं, जाे चुनाव पहले 13 नवंबर काे हाेने थे, अब वह 20 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग ने पंजाब के साथ केरल और यूपी में उपचुनाव की तारीख बदल दी हैं, अब 13 की जगह 20 नवंबर को ही यह पर वोटिंग हाेंगी। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस और भाजपा सहित कई दलों ने अपील की थी कि कई त्योहार इस दिन आ रहे हैं, जिसके कारण 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है। हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न रसद संबंधी मुद्दे पैदा हो सकते हैं और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।
भारत के चुनाव आयोग ने 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है, जिसमें महाराष्ट्र के 16-नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और उत्तराखंड के 07-केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी उपचुनावों के लिए मतदान की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) तय की गई है।
बता दें, पंजाब की चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा और बरनाला के लिए उपचुनाव हाेने हैं। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को ही नतीजों की घोषणा की जाएगी।
बता दें, डेरा बाबा नानक के लिए 1,93,268 मतदाता और 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (एससी) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है, तथा 205 मतदान केंद्र हैं। गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की कुल संख्या 1,66,489 है, तथा 173 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं तथा 212 मतदान केंद्र हैं।