चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि, हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है।
वहीं, किसानों ने ऐलान कर दिया है कि आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा। उधर इसको लेकर हरियाणा और पंजाब पुलिस अलर्ट है। शंभू बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहां पर नए सिरे से बैरिकेडिंग कर दी गई है। जाली, कैमरे और लाउडस्पीकर तक लगा दिए गए हैं।
अंबाला जिले और खनौरी बॉर्डर पर BNS की धारा 163 (पहले धारा 144) लगा दी गई है। ऐसे में अगर यहां पर 5 या 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि अंबाला के डिप्टी कमिश्नर (DC) ने भ्रम की स्थिति पूरे देश के सामने रखी है कि 10-15 हजार किसान दिल्ली की तरफ जाएंगे, लेकिन हम पहले ही साफ कर रहे हैं क सिर्फ 101 किसान पैदल दिल्ली की तरफ जाएंगे। इसकी लिस्ट भी मीडिया के सामने सार्वजनिक की गई है।
पहले भी हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार कहती रही है कि किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों को मॉडिफाइड करके आगे बढ़ते हैं। बिना इनके आगे बढ़ें तो जाने दिया जा सकता है। हम बोल रहे हैं कि हमारे पास कुछ नहीं होगा, सिर्फ झंडा और जरूरी चीजें होंगी।
पंधेर ने कहा कि पहले यह बोला गया कि खाप इनका विरोध करती हैं, लेकिन पूरी दुनिया में साफ हो गया कि खाप, व्यापारी किसानों का समर्थन करते हैं। सभी जानते हैं कि किसान आगे बढ़ेंगे तो बॉर्डर खुलेगा, लेकिन हरियाणा सरकार बॉर्डर नहीं खुलने दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन कल भी शांतिपूर्ण था और आगे भी रहेगा।