जालंधर,06 दिसंबर (दीपक पंडित) अखिल भारतीय साई सेना की ओर से 15 विशाल साई संध्या 7 दिसंबर दिन शनिवार को गुरुनानक पुरा (वेस्ट), भरत नगर मार्किट, जालन्धर में मनाई जा रही है। मुख्य अतिथि स्वंय श्री साई नाथ महाराज जी आप सपरिवार सादर आमंत्रित है। साई संध्या 6 बजे से शुरू होगी और भण्डारा रात्रि 9.00 बजे होगा। इस मोके अध्यक्ष राजेश लवली,चेयरमैन शाम शर्मा, हरीश हैप्पी, करतार यादव, गौरव ढिल्लों, यश, शैरी बेदी,सोनू अरुण रविंदर, राजू, अशल, सनम,पंकज सयाल ,सनी बसरा, सुमित, सचिन, अंकित बेदी, धीरज, शुभम, कृष्ण, कुणाल,खुश,अर्श आदि मौजूद थे।