- लोगो ने कहा-उम्मीदवार तरविंदर सोई ही वोट के सही हकदार
जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम के वार्ड न 55 भगवान वाल्मीकि मोहल्ला वासियों ने शिकायत की के काफी समय से उनके मोहल्ले का सीवरेज बंद है जैसे है यह शिकायत बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सोई को पता चली उन्होंने खुद जा कर जगह देखी और उसी समय सीवरेज समस्या का हल करवाया। उनके साथ बबू प्रधान,महाजन साब ,भीमा और वार्ड वासियों ने बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सोई का धन्यवाद किया।
इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सोई ने कहा कि अगर बीजेपी का साथ रहेगा, तो वार्ड का विकास होगा। तरविंदर सोई ने पहले भी वार्ड के विकास के लिए कई कार्य किये हैं। वार्ड की गलियों, सीवरेज समस्याओं व सड़कें सुविधाएं को लेकर लोगों की मांग के मुताबिक काम किया है और आने वाले दिनों में यह रफ्तार इसी तरह जारी रखी जाएगी। वार्ड अपना परिवार मानते हैं और कई बार तो उन्हें अपने परिवार के महत्वपूर्ण काम को छोड़ कर जनता के कामों के लिए घर से निकलना पड़ा है।
इस मोके प्रधान बब्बू ने कहा की उम्मीदवार तरविंदर सोई को विजयी बनाने के लिए बीजेपी के हक में अपना कीमती वोट जरूर दें। वार्ड के लोगों ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी जीत में कोई बाधा न रहे, इसके लिए सभी ने मन बना लिया है कि उम्मीदवार तरविंदर सोई ही वोट के सही हकदार हैं।