नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला बेंगलुरु में दर्ज किया गया है। यह केस शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक आठ महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित हुई है। कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मामले का परीक्षण उनकी सरकारी लैब में नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल की लैब में जांच के दौरान एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इस मामले की जानकारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को भी दी है। एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य श्वसन वायरस है। यह वायरस सभी उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है, लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर इसका ज्यादा असर होता है।