जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फोन पर बात करते वक्त रोड से गुजर रहा युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त बिजली का तार रोड पर लावारिस हालत में पड़ा था। पावरकॉम की गलती की वजह से उक्त 21 साल के युवक की जान चली गई।
21 साल के संतोखपुरा के हरदयाल नगर के रहने वाले लक्की के शव को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब जालंधर सिटी पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है। जब अपने फोन पर किसी से बात करता हुआ लक्की लम्मा पिंड चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका पैर रोड पर पड़े बिजली के नंगे तारों से टकरा गया। जिससे लक्की को जोरदार करंट लगा।
लक्की को करंट लगा तो वह तुरंत वहीं पर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत भागते हुए लक्की के पास पहुंचे। तब तक लक्की रोड पर बेसुध पड़ा हुआ था। कुछ ही सेकेंड बाद लक्की की सांसे चलनी बंद हो गई थी। पावरकॉम की इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है।