इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बागवानी मंत्री महेंद्र भगत ने कहा कि भारत में कृषि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए स्वीकृत परियोजनाओं की संख्या में पंजाब लगातार अग्रणी है। श्री भगत ने 5 शिखर राज्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक पंजाब में बैंकों द्वारा 7,670 करोड़ रुपये की 20,024 कृषि परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जबकि मध्य प्रदेश ने 11,135, महाराष्ट्र ने 9,611, तमिलनाडु ने 7,323 और उत्तर प्रदेश ने 7,058 परियोजनाओं को मंजूरी दी है
उन्होंने कहा कि पंजाब में कृषि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बागवानी विभाग द्वारा केंद्रीय कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) योजना को महत्वपूर्ण तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है ताकि राज्य की कृषि को विकसित किया जा सके और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके
उन्होंने कहा कि पंजाब का बागवानी विभाग एआईएफ योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए उद्यान विभाग ने व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर 9056092906 जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर मैसेज भेजकर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है.