चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के फाजिल्का में आज एक घंटे की बारिश और ठंडी हवाओं ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है। पिछले तीन दिनों से लोगों को धूप का आनंद मिल रहा था, लेकिन आज की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि बीते कल यह 18 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग ने पहले ही 11 जनवरी के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। कोहरे और शीतलहर की चपेट में आए फाजिल्का में यह बारिश ठंड को और बढ़ा रही है। पिछले तीन दिनों में लोग गलियों और चौबारों में धूप का आनंद ले रहे थे, जिससे उन्हें सर्दी से काफी राहत मिली थी।