लुधियाना (द पंजाब प्लस) पंजाब के लुधियाना को आज 20 जनवरी को अपना 7वां मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने इंद्रजीत कौर को शहर का मेयर घोषित किया है। यह पहली बार है जब शहर को कोई महिला मेयर मिली है।
दरअसल, यह सीट महिला पार्षदों के लिए आरक्षित है। पहले चर्चा थी कि पार्टी निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, मनिंदर कौर घुमन और अमृत वर्षा में से किसी एक को चुन सकती है। हालांकि, बाद में पार्टी ने इंद्रजीत कौर के नाम पर मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक, मेयर के नाम की चिट्ठी दिल्ली से आई थी।