चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव की तारीख अब 30 जनवरी निर्धारित की गई है. डीसी निशांत यादव ने इस संबंध में मंगलवार (21 जनवरी) को एक नोटिफिकेशन जारी किया। बीते दिन, चंडीगढ़ हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत उम्मीदवारों के दोबारा नॉमिनेशन किए जाएंगे।
पहले ये चुनाव 24 जनवरी को रखे गए थे। इस चुनाव में प्रमुख दलों की ओर से अपनी पूरी ताकत झोंकने की संभावना है। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में अभी तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से मेयर कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है।
बीजेपी ने मेयर पद के लिए किसे बनाया उम्मीदवार
हालांकि, बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए गए हैं।
चंडीगढ़ मेयर का चुनाव AAP-कांग्रेस मिलकर लड़ेगी!
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मेयर का पद आम आदमी पार्टी को तो वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी है। आम आदमी पार्टी की छह महिला पार्षदों ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। चंडीगढ़ नगर निगम में 15 पार्षदों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है।
कुलदीप सिंह ने हाईकोर्ट में दी थी याचिका
कुलदीप सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका देकर दलील दी थी कि 20 फरवरी 2024 को उन्होंने मेयर का कार्यकाल संभाला था, जबकि 24 जनवरी को चुनाव होने से उनका कार्यकाल पूरा नहीं हो रहा है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पिछले साल मेयर चुनाव 30 जनवरी को हुआ था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला फरवरी महीने में सुनाया था. ऐसे में मेयर का कार्यकाल 29 जनवरी तक रखा गया है।