नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था, तब इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी।
मैच डिटेल्स तारीख- 22 जनवरी, 2025
जगह- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
समय- टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54% मैच जीते भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 24 टी-20 खेले गए। 54% यानी 13 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 11 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 6 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते।
इंग्लिश टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। वहीं अपने घर में इंग्लैंड को आखिरी सफलता 2014 में मिली थी। दोनों बार भारत के कप्तान एमएस धोनी थे। इसके बाद दोनों टीमों ने 4 टी-20 सीरीज खेलीं, सभी भारत ने जीतीं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस मैच से वापसी हो सकती है। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।