जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी रहे हरकमलप्रीत सिंह खख की रविवार देर रात एक दम से बदली कर दी गई। उनकी जगह जालंधर की कमान फिरोजपुर विजिलेंस में बतौर एसएसपी तैनात रहे गुरमीत सिंह को जालंधर देहात पुलिस का नया एसएसपी बनाया गया। एसएसपी गुरमीत सिंह ने आज यानी सोमवार को जालंधर देहात पुलिस के कार्यालय पहुंचकर अपना पद भार संभाला। उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया।
जिसके बाद उन्होंने देहात पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। एसएसपी गुरमीत सिंह के स्वागत ले लिए देहात पुलिस के एसपी मनप्रीत सिंह, जसरूप कौर बाठ और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने एसएसपी गुरमीत सिंह को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें उनकी ऑफिस तक लेकर गए।