अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास एक नशा तस्कर का एनकाउंटर किया। पुलिस ने बीते दिन दो नशा तस्करों जगतार सिंह और अंग्रेज सिंह को एक किलो ICE ड्रग और 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था। बरामद करवाने के दौरान जगतार सिंह ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी।
एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जगतार सिंह को अटारी ड्रेन के पास ले गई थी, जहां उससे और ड्रग्स की रिकवरी करवाई जानी थी। लेकिन जैसे ही मौके पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की, वह पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई, जो उसकी टांग में लग गई।
इसके तुरंत बाद पुलिस ने घायल जगतार सिंह को पकड़ लिया और लोपोके अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।