जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के जालंधर में सामूहिक छुट्टी पर गए जिला रेवेन्यू अधिकारियों के बाद अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कार्रवाई करने को सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी किए कि जिले के सभी सब-रजिस्ट्रार और संयुक्त सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का रजिस्ट्रेशन कार्य PCS अधिकारियों की देखरेख में करवाया जाएगा।
डीसी के आदेश जारी करने के कुछ देर बाद ही हड़ताल पर गए सभी तहसीलदार अपने काम पर शाम के वक्त ही वापस लौट आए। शाम पांच बजे सभी तहसीलदार काम पर लौट आए थे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल भी तहसील ऑफिस जायजा लेने के लिए पहुंचे।
लोगों की परेशानियों को देखते हुए जालंधर के डीसी अग्रवाल ने ये फैसला लिया था। डीसी के पास अधिकार है कि वह रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 की धारा 12 के तहत अपने ये आदेश जारी कर सकते हैं।